Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दशम फॉल में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले 37 वर्षीय रोशन कुमार की पानी में बहने से मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान रोशन कुमार (पिता–दिनेश ठाकुर) के रूप में हुई है। वह मधुबनी के कालिका रामनगर का निवासी था और फिलहाल रांची के पिस्का मोड़ स्थित रवि स्टील में काम करता था।
यह भी पढ़ें : रांची पुलिस की सुजीत सिन्हा गैंग के साथ मुठभेड़, फायरिंग करने वाला एक अपराधी घायल, 3 गिरफ्तार
घूमने आया था दोस्तों के साथ
जानकारी के अनुसार, रोशन रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे पांच दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो से दशम फॉल घूमने आया था। नहाने के दौरान वह चट्टान पार कर फॉल से करीब एक किलोमीटर ऊपर निर्जन इलाके की ओर चला गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो दोस्तों ने वहां तैनात पर्यटक मित्रों और पुलिस को सूचना दी।
पैर फिसलने से बह गया युवक
स्थानीय लोगों के अनुसार, रोशन लौटते समय चट्टान पार करते वक्त पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बह गया। इसकी जानकारी मिलते ही दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खोज अभियान शुरू किया।
रातभर चली तलाश, आज फिर जारी रहेगी खोजबीन
रात होने के कारण रविवार देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने बताया कि अंधेरा और तेज बहाव की वजह से रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।