Samachar Post डेस्क, रांची : दानापुर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार उर्फ मुटुर शुक्रवार को नामांकन के दिन अचानक गायब हो गए। उनके लापता होने की खबर फैलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया और अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
नामांकन जुलूस की तैयारी पूरी, प्रत्याशी गायब
जानकारी के मुताबिक, नामांकन के अंतिम दिन तकियापर स्थित एक उत्सव हाल में पार्टी कार्यकर्ता जुटे थे। फूलों से सजी गाड़ियां तैयार थीं, झंडा, टोपी और पट्टा लगाए समर्थक नामांकन जुलूस के लिए तैयार थे। लेकिन प्रत्याशी अखिलेश कुमार के नहीं पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव पर झारखंड पुलिस अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ाई
मोबाइल हुआ स्विच ऑफ, अफवाहों का बाजार गर्म
पहले बताया गया कि अखिलेश मंदिर गए हैं, लेकिन कुछ देर बाद उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। दोपहर बीतने के बाद जब वे नहीं लौटे, तो अपहरण की चर्चा तेज हो गई।
जन सुराज पार्टी ने जताई आशंका
पार्टी की ओर से मोबाइल संदेश जारी कर कहा गया कि प्रत्याशी के गायब होने के पीछे अपहरण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उधर, दानापुर पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन मामले की जानकारी ली जा रही है।दानापुर इलाके में फिलहाल यही सवाल गूंज रहा है जन सुराज प्रत्याशी अखिलेश कुमार आखिर कहां गए?
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।