Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड सरकार पर कड़ा हमला करते हुए इसे “बेशर्म सरकार” कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा बधाई हो, झारखंड सरकार ने रिम्स में इलाज करवाने वाले गरीबों के जान की कीमत तय कर दी। बताइये, इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगे आप? बेशर्म सरकार!
क्या है पूरा मामला?
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS) की शासी परिषद की 9 अक्टूबर की बैठक में एक अहम प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत रिम्स में इलाज के दौरान जिन मरीजों की मौत होगी, उनके परिजनों को UPI के माध्यम से 5000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस प्रस्ताव को महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस योजना पर सालाना लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह सहायता सभी वर्गों के लिए उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें : निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
चंपाई सोरेन की प्रतिक्रिया
चंपाई सोरेन ने इस फैसले की तीखी आलोचना की और इसे गरीबों की जान की कीमत तय करने वाला कदम बताया। उनका कहना है कि इतनी छोटी राशि से किसी को न्याय नहीं मिलेगा और सरकार को इस कदम पर गंभीर रूप से विचार करना चाहिए। सोशल मीडिया पर चंपाई सोरेन का यह हमला झारखंड की राजनीति में नई बहस छेड़ रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।