Samachar Post रिपोर्टर, चाईबासा : झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हैं। यह हमला शुक्रवार रात उस समय हुआ जब सुरक्षा बल सारंडा के घने जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। हमले में घायल जवानों में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और सब इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगी शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, तीनों जवानों को तत्काल राउरकेला के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महेंद्र लश्कर ने वीरगति प्राप्त की। शहीद हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर असम के नौगांव जिले के निवासी थे। उनका पार्थिव शरीर रांची लाया जा रहा है, जहां सीआरपीएफ कैंप में गार्ड ऑफ ऑनर (अंतिम सलामी) के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : करवाचौथ पर पति नहीं, दोस्त के लिए रखा व्रत, लहंगा पहनकर बाजार में निकला युवक
प्रतिरोध सप्ताह के दौरान नक्सलियों की बड़ी साजिश
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के तहत इस हमले को अंजाम दिया। देर रात चाईबासा के मनोहरपुर प्रखंड स्थित सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए दो आईईडी विस्फोट किए गए। इन धमाकों में सीआरपीएफ 60 बटालियन के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए। हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चाईबासा के एसपी अमित रेणु ने बताया कि घायलों का इलाज राउरकेला अस्पताल में चल रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सुरक्षा बलों की कड़ी चौकसी के बावजूद नक्सलियों की सक्रियता चिंता का विषय बनी हुई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।