Samachar Post रिपोर्टर, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच आरएलएम (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के एक ट्वीट ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है। कुशवाहा का तीखा ट्वीट, कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए। उनके इस बयान ने यह संकेत दे दिया कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी मतभेद बने हुए हैं।
NDA में नाराजगी की लहर
माना जा रहा है कि भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) के बीच सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी असंतुष्ट हैं। दोनों नेताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग: दारू प्रखंड में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार
दिल्ली में आज अहम बैठक
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को दिल्ली तलब किया है, जहां वह दोनों नेताओं से अलग-अलग और संयुक्त रूप से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीट बंटवारे पर बने मतभेदों को सुलझाना और एनडीए के भीतर एकजुटता का संदेश देना है।
बिहार चुनाव की तारीखें
बिहार में इस बार दो चरणों में मतदान होगा, पहला चरण 6 नवंबर, दूसरा चरण 11 नवंबर, परिणाम घोषणा 14 नवंबर, कुशवाहा के इस ट्वीट और शाह की सक्रियता ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया है। आने वाले दिनों में एनडीए के समीकरण किस दिशा में जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।