Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है। सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, साथ ही कांग्रेस के कई बड़े नेता बैठक कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय आज शाम तक आ सकता है। हालांकि, कई सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच अभी भी सहमति नहीं बनी है। 2020 की तरह इस बार भी कांग्रेस लगभग 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है, और उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग तैयार है।
यह भी पढ़ें : SIT जांच पर उठे सवालों के बीच TVK को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
महागठबंधन में दबाव और असहमति
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश साहनी ने डिप्टी सीएम की मांग पर जोर दिया है और गठबंधन की हालात को ‘थोड़ा बीमार’ बताया। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) इंडिया गठबंधन से बाहर हो गई है। पार्टी अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी से गठबंधन की संभावना जताई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भी इंडिया गठबंधन पर दबाव बढ़ाया है और 12 से 15 सीटें मिलने की शर्त रखी है। सूत्रों के अनुसार, रालोजपा को गठबंधन में शामिल कराने की कोशिश राजद कर रहा था, लेकिन पारस इसके लिए तैयार नहीं हुए। वहीं, झामुमो ने 14 अक्टूबर तक अल्टीमेटम दिया है कि अगर सीट बंटवारा संतोषजनक नहीं हुआ तो वह अपनी उम्मीदवार सूची घोषित कर देगा। इस बैठक के नतीजे बिहार में महागठबंधन की आखिरी रणनीति तय करेंगे और सीट बंटवारे के मसले पर अंतिम रूप देने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।