Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे की सियासत के बीच राष्ट्रीय लोक जनतांत्रिक मंच (RLM) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जबकि लिस्ट में छह सीटों का उल्लेख किया गया है।
NDA में पेंच के बाद RLM का बड़ा ऐलान
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रही तनातनी और अटकलों के बीच RLM का यह फैसला अहम माना जा रहा है। बुधवार को ऐसी चर्चा थी कि RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा गठबंधन तोड़ सकते हैं, लेकिन अब उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर उन्होंने साफ कर दिया है कि पार्टी NDA में बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस की पहली उम्मीदवार सूची जारी, 22 नामों का ऐलान
जारी की गई उम्मीदवार सूची
RLM की ओर से जारी सूची में इन चार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं,
सूत्रों के अनुसार, शेष दो सीटों के नामों की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी।
अमित शाह से मुलाकात के बाद तस्वीर साफ
उपेंद्र कुशवाहा ने बीते दिन कहा था कि अमित शाह से मुलाकात के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मुलाकात के बाद RLM ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर यह संकेत दिया है कि पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी।
छह सीटों पर बनी थी सहमति
जानकारी के अनुसार, एनडीए में RLM को कुल छह सीटों पर लड़ने की सहमति दी गई थी। हालांकि, सीट चयन और उम्मीदवारों के नाम पर कुछ असहमति की वजह से पार्टी नाराज चल रही थी। कुशवाहा ने कहा था कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि वे नया रास्ता चुन सकते हैं। लेकिन अब पहली सूची जारी कर उन्होंने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।