Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान आने वाले दिनों में राजनीतिक हलचल और तेज होने की संभावना है। प्रमुख दलों के बड़े नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
रामकृपाल यादव का मेगा नामांकन
भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव दानापुर सीट से नामांकन करेंगे। उनके नामांकन में शामिल होने के लिए पांच राज्यों के मुख्यमंत्री पहुँचेंगे, योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), प्रमोद सावंत (गोवा), विष्णुदेव साय (छत्तीसगढ़), माणिक साहा (त्रिपुरा), मोहन माझी (ओडिशा) साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस मेगा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : दशम फॉल में बहे युवक की चौथे दिन मिली लाश, ड्रोन कैमरे से हुई सफलता
रीतलाल यादव का नामांकन
दानापुर से ही राजद के बाहुबली नेता रीतलाल यादव भी पर्चा दाखिल करेंगे। फिलहाल वे जेल में बंद हैं, लेकिन उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
तेज प्रताप यादव महुआ से चुनावी मैदान में
राजद से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाने वाले तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी नई पार्टी को जनता से कितना समर्थन मिलता है। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे भी राजनीति में कदम रखते हुए जमालपुर और अररिया दोनों सीटों से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे।
इसके अलावा, हिलसा से शक्ति सिंह यादव और बख्तियारपुर से अनिरुद्ध प्रसाद यादव महागठबंधन की ओर से नामांकन करेंगे।
पहले ही कर चुके नामांकन
इससे पहले:
- तेजस्वी यादव – राघोपुर
- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा – लखीसराय
तेजस्वी के रोड शो और विजय सिन्हा की पूजा-अर्चना भी चुनावी हलचल में चर्चा का विषय रही।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।