- भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव ने थामा राजद का दामन
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासत और मनोरंजन का संगम देखने को मिला है। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने गुरुवार रात अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली। पटना स्थित राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में खेसारीलाल को पार्टी का सिंबल सौंपा गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि खेसारीलाल का साथ मिलना पार्टी के लिए “गेम चेंजर” साबित होगा।
चंदा देवी का नामांकन रद्द, अब खुद लड़ेंगे खेसारीलाल
दरअसल, RJD ने शुरुआत में चंदा देवी को छपरा विधानसभा सीट से टिकट दिया था। लेकिन नामांकन के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि उनका नाम छपरा की वोटर लिस्ट में नहीं बल्कि मुंबई मतदाता सूची में दर्ज है। तकनीकी कारणों से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। इसके बाद पार्टी ने फैसला लिया कि अब खेसारीलाल यादव खुद इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। आज (शुक्रवार) वे छपरा अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें : घाटशिला उपचुनाव : JMM के सोमेश और BJP के बाबूलाल आज भरेंगे पर्चा
BJP की छोटी कुमारी से होगा मुकाबला
छपरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छोटी कुमारी को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल और बीजेपी की उम्मीदवार छोटी कुमारी के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि खेसारीलाल की लोकप्रियता और युवा वर्ग में उनकी पहुंच चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकती है।
तेजस्वी यादव बोले, खेसारीलाल बदलाव की नई आवाज़ हैं
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि खेसारीलाल यादव सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा, खेसारीलाल का जुड़ना सिर्फ एक व्यक्ति का आना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की आवाज़ को राजनीति में शामिल करने की दिशा में कदम है।
खेसारी बोले, बिहार के बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़े
मीडिया से बातचीत में खेसारीलाल यादव ने कहा कि उनका मकसद राजनीति में आकर बिहार के युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा मैंने हमेशा चाहा है कि बिहार के बच्चों को वही सुविधाएं मिलें जो मुंबई या दिल्ली में बच्चों को मिलती हैं। अब वक्त है कि हम अपने राज्य को बदलें। अगर मैं राजनीति में आया हूं, तो सिर्फ इसलिए कि बिहार का हर बच्चा गर्व से कहे मैं यहीं रहूंगा, यहीं बढ़ूंगा।
छपरा सीट बनी चर्चा का केंद्र
छपरा विधानसभा सीट अब बिहार चुनाव का सबसे चर्चित केंद्र बन चुकी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक खेसारीलाल के उतरने से इस सीट पर मीडिया और जनता, दोनों की नजरें टिकी हैं। RJD के लिए यह सीट प्रतिष्ठा की बन गई है, वहीं BJP इसे जीतकर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।