- घर बैठे कर सकेंगे मतदान
Samachar Post डेस्क, रांची :Election Commission of India ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को बड़ी राहत दी है। अब 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और बेंचमार्क विकलांगता वाले मतदाता घर बैठे डाक मतपत्र के जरिए मतदान कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें चुनाव अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया के तहत मतदाताओं को अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से फॉर्म D-12 भरकर संबंधित निर्वाची अधिकारी को जमा करना होगा। इसके बाद मतदान दल मतदाता के घर पहुंचकर वोट एकत्र करेगा।
यह भी पढ़ें :रांची रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार,ऑपरेशन सतर्क के तहत देर रात की गई कार्रवाई
आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों को भी सुविधा
चुनाव आयोग ने बताया कि आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी जैसे अग्निशमन, स्वास्थ्य, बिजली, यातायात, एम्बुलेंस, विमानन और सरकारी बस सेवाएं भी पोस्टल बैलेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन कर्मियों को अपने विभाग के नोडल अधिकारी के जरिए आवेदन करना होगा। इसके अलावा, चुनाव कवरेज के लिए अधिकृत मीडियाकर्मी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
फर्जी खबरों पर चुनाव आयोग की सख्ती
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर फैलने वाली फर्जी एवं भ्रामक खबरों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। बुधवार को आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग और डीजी मीडिया आयुष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस नोडल अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्देश दिया गया कि किसी भी अफवाह या गलत सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए और सोशल मीडिया पर फैलाई गई भ्रामक खबरों का तुरंत खंडन किया जाए। पुलिस उपमहानिरीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए बिहार में बनाए गए विशेष तंत्र की जानकारी भी दी।
Reporter | Samachar Post