- पहले और दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। इससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पहले और दूसरे चरण के लिए कुल 48 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। लिस्ट जारी होते ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि पार्टी ने इस बार कई नए चेहरों पर दांव लगाया है। कांग्रेस ने सामाजिक और जातीय समीकरण को साधने की कोशिश की है। जारी सूची में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि 4 मुस्लिम चेहरों को भी मौका मिला है। पार्टी के अनुसार, इस बार उम्मीदवारों के चयन में “प्रतिनिधित्व और संतुलन” को प्राथमिकता दी गई है।
महागठबंधन में अब भी सीट बंटवारे पर अटकी बातचीत
नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आने के बावजूद महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर यह संकेत दिया है कि वह अपने स्तर पर चुनावी तैयारी को लेकर आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव : खेसारीलाल यादव हुए RJD में शामिल, छपरा से आज भरेंगे पर्चा
सूची में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल
कांग्रेस की जारी लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान, और अजीत कुमार शर्मा जैसे नाम प्रमुख हैं। वहीं, खगड़िया सीट पर पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है, मौजूदा विधायक का टिकट काटकर चंदन यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, दूसरे चरण की कुछ सीटों पर नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि अगले 48 घंटों के भीतर दूसरी सूची भी जारी की जा सकती है।
जारी उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस बोली, नई पीढ़ी और अनुभव का मेल
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने इस बार टिकट वितरण में युवाओं और अनुभवी नेताओं के बीच संतुलन बनाया है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है नई ऊर्जा के साथ बिहार की राजनीति में वैकल्पिक नेतृत्व देना। कांग्रेस हर वर्ग, हर समुदाय की आवाज़ को मंच देना चाहती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।