Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन (महागठबंधन) में सीट बंटवारे की चर्चा के बीच कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिन्हें पार्टी की ओर से चुनाव सिंबल भी सौंप दिए गए हैं।कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अब देरी नहीं करेगी। इस सूची में कई वरिष्ठ नेताओं के साथ युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है। पार्टी ने संकेत दिया है कि अगली सूची जल्द जारी की जाएगी, जिसमें बाकी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम होंगे।
प्रमुख नामों में प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल
पहली सूची में सबसे अहम नाम बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का है, जिन्हें कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। इसके अलावा कई पुराने और सक्रिय नेताओं को भी मौका मिला है।
महागठबंधन में सहमति अब भी अधर में
कांग्रेस के साथ इस बार राजद, वीआईपी, सीपीआई (माले), सीपीएम और सीपीआई चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि, अब तक सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है, फिर भी कांग्रेस ने अपने स्तर पर उम्मीदवारों की घोषणा कर राजनीतिक बढ़त लेने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव 2025: भाजपा की तीसरी लिस्ट जारी, 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
उम्मीदवारों की सूची
- कुटुंबा – राजेश राम
- राजापाकर – प्रतिमा दास
- बिक्रम – अनिल कुमार
- वैशाली – संजीव सिंह
- रीगा – अमित कुमार टुन्ना
- फुलपरास – सुबोध मंडल
- सुल्तानगंज – ललन कुमार
- बेगूसराय – अमिता भूषण
- बछवाड़ा – गरीब दास
- औरंगाबाद – आनंद शंकर
- बरबीघा – त्रिशुलधारी सिंह
- लखीसराय – अमरेश कुमार
- नालंदा – कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया
- बगहा – जयेश सिंह
- वजीरगंज – अवधेश सिंह
- सोनबरसा – तारिणी ऋषिदेव
- राजपुर – विश्वनाथ राम
- अमरपुर – जितेंद्र सिंह
- रोसड़ा – ब्रजकिशोर रवि
- गोपालगंज – ओमप्रकाश गर्ग
- मुजफ्फरपुर – विजेंद्र चौधरी
- गोविंदगंज – शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय
कांग्रेस का दावा, जनता का विश्वास हमारी ताकत
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी ने इस बार विकास और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। सूत्रों के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में महागठबंधन की संयुक्त रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें तेजस्वी यादव और कांग्रेस हाईकमान के नेता मंच साझा करेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।