Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचार तेज कर दिया है। पार्टी के शीर्ष नेता एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जोर-शोर से रैलियों में भाग लेंगे और वोटरों से समर्थन मांगेंगे। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 23 अक्टूबर को बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली औरंगाबाद जिले के गोह में और दूसरी रैली वैशाली जिले के पातेपुर में आयोजित होगी। इन रैलियों में नड्डा एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
पीएम मोदी और अमित शाह का प्रचार
24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बिहार में प्रचार करेंगे। पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में दो रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि अमित शाह सीवान और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अमित शाह पहले ही 17 अक्टूबर को छपरा के तरैया में एक रैली कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार ने सामान्य वर्ग छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाई, अब 2-3 गुना तक राशि
ताबड़तोड़ प्रचार अभियान
BJP ने बिहार चुनाव में धुआंधार प्रचार की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी चुनाव के दौरान बिहार में 10 से अधिक रैलियां करेंगे। 24 अक्टूबर के बाद उनकी अगली रैलियां 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में प्रस्तावित हैं। यह ताबड़तोड़ प्रचार अभियान एनडीए को मजबूती देने और उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।