Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर खिचातानी तेज हो गई है। NDA और इंडिया महागठबंधन दोनों में अपनी-अपनी मांगें सामने आ रही हैं। NDA में चिराग पासवान ने 35 सीटों की मांग रख दी है, वहीं इंडिया महागठबंधन में मुकेश सहनी ने डिप्टी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। दोनों पक्षों में इस मुद्दे पर अभी तक समाधान नहीं निकल पाया है। NDA आज अपनी बैठक में सीटों की अंतिम सूची जारी करने जा रही है।
चिराग पासवान की प्रमुख मांगें
चिराग ने NDA से चार अहम मांगें रखीं हैं, 2024 लोकसभा में जीती गई 5 सीटों के प्रदर्शन के आधार पर विधानसभा में सम्मानजनक हिस्सेदारी। 2020 विधानसभा चुनाव में मिले वोट प्रतिशत को सीट बंटवारे का आधार बनाया जाए। LJP(R) की जीती हुई हर लोकसभा सीट के तहत कम से कम दो विधानसभा सीटें मिलें। गोविंदगंज सहित कुछ सीटों पर LJP(R) नेताओं के लिए दावा सुनिश्चित किया जाए। चिराग ने वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई जिलों में अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सीटों की मांग की है। गोविंदगंज में फिलहाल भाजपा के विधायक हैं, जिससे NDA के लिए सीटों का निर्धारण और भी चुनौतीपूर्ण बन गया है।
यह भी पढ़ें : कार्तिक मास आज से शुरू, तुलसी पूजन और दीपदान से मिलेगा अक्षय पुण्य
मुकेश सहनी की मांग
इंडिया महागठबंधन से जुड़े मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और डिप्टी मुख्यमंत्री पद के लिए वह अंतिम विकल्प होंगे। उनका कहना है कि सीट शेयरिंग की बातचीत लगभग तय हो चुकी है।
आज की अहम बैठक
आज दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक आयोजित होगी, जिसमें बिहार चुनावी समीकरणों पर चर्चा होगी। संभावना है कि इसी बैठक में इंडिया महागठबंधन सीट शेयरिंग का बड़ा ऐलान कर सकता है। आज की बैठक के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि किस गठबंधन को कितनी सीटें मिलती हैं और मुख्यमंत्री व डिप्टी मुख्यमंत्री पदों पर किसका दावा मान्य होगा। बिहार की राजनीति इस वक्त एक निर्णायक मोड़ पर है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।