Samachar Post डेस्क, रांची : पूर्णिया, बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बड़ा ऑफर दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश चाहें तो चुनाव के बाद कांग्रेस में आ सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस में उनका सम्मान किया जाएगा और स्वागत भी होगा।
नीतीश कुमार की संभावना पर पप्पू यादव का बयान
जब पप्पू यादव से पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, बिल्कुल नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि महागठबंधन के एकजुट नहीं होने के सवाल पर, अकेला पप्पू यादव एनडीए पर भारी है। बिहार की जनता एनडीए को वोट नहीं देना चाहती, बल्कि महागठबंधन को वोट देगी।
महागठबंधन और कांग्रेस की रणनीति
पप्पू यादव ने यह जानकारी भी साझा की कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार दौरा और चुनावी सभा छठ के बाद आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बोकारो में अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर विशेष शिविर 24 अक्टूबर को, DC करेंगे उद्घाटन
उन्होंने एनडीए से जुड़े सवालों पर भी टिप्पणी की
चिराग पासवान का खेल क्या चल रहा है, यह देखा जाए। केवल महागठबंधन से सवाल मत पूछिए। भाजपा नेताओं से सवाल करें, उनमें एकजुटता कहां है। पप्पू यादव का मानना है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना नहीं चाह रहे हैं और यह बिहार में सबसे बड़ा राजनीतिक सवाल है।
महागठबंधन की एकजुटता पर उठ रहे सवाल
हाल ही में महागठबंधन की एकजुटता को लेकर लगातार चर्चाएँ हो रही हैं। एनडीए के नेता इस अवसर का फायदा उठाकर महागठबंधन पर हमलावर हैं। ऐसे समय में पप्पू यादव का यह ऑफर राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।