Samachar Post डेस्क, रांची : पटना बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार शाम सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होने के बाद अब उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम मुहर लग चुकी है। जानकारी के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज कई शीर्ष नेताओं के साथ दिल्ली से पटना रवाना होंगे। माना जा रहा है कि पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में NDA उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : झारखंड में मौसम शुष्क, मानसून की विदाई जारी; अब बारिश के नहीं हैं आसार
महागठबंधन में भी बन सकती है सहमति
वहीं दूसरी ओर, इंडिया महागठबंधन में भी आज सीट बंटवारे पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है। अब तक सीट बंटवारे को लेकर मतभेद बने हुए थे, जिसकी वजह से महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की थी।
NDA में सीटों का फॉर्मूला तय
रविवार शाम NDA की ओर से जारी सीट बंटवारे में भाजपा (BJP) को 101 सीटें, जदयू (JDU) को 101 सीटें, लोजपा (रामविलास) LJP(R) को 29 सीटें, राष्ट्रलोक जनशक्ति पार्टी (RLM) को 6 सीटें, और हम (HAM) पार्टी को 6 सीटें दी गई हैं। गौरतलब है कि सीट बंटवारे को लेकर NDA में भी शुरू में असंतोष और नाराजगी देखने को मिली थी, लेकिन अब सभी दलों के बीच सहमति बन गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।