Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच (Scrutiny) की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, जांच के बाद कुल 519 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्रों की जांच में कुल 1871 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं। इनमें VIP सहित कई प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
23 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि
चुनाव आयोग ने बताया कि प्रत्याशी अपने नामांकन 23 अक्टूबर (गुरुवार) तक वापस ले सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: घाटशिला उपचुनाव : लाइसेंसी हथियार 28 अक्टूबर तक कराएं जमा, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
पहले चरण में 467 उम्मीदवारों का नामांकन हुआ था रद्द
बता दें कि पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए गए थे। जांच के बाद 467 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए गए थे, जबकि 1976 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए थे।दूसरे चरण की स्क्रूटनी पूरी होने के बाद अब तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी में आयोग जुट गया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।