- देशभर में कफ सिरप पर सख्ती
Samachar Post रिपोर्टर, रांची :एमपी और राजस्थान में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद देशभर में औषधियों पर निगरानी और छापेमारी तेज हो गई है। इसी क्रम में झारखंड में भी तीन कफ सिरप को बैन किया गया था, जिनमें डीईजी (डायएथिलीन ग्लाइकॉल) की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक पाई गई थी।
यह भी पढ़ें :40वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रांची के पार्थ सिंह ने रचा इतिहास,10.52 सेकेंड में जीता गोल्ड
रांची के अपर बाजार में मिला स्टॉक
शुक्रवार को औषधि नियंत्रण निदेशालय की टीम ने रांची के अपर बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में छापेमारी की। इस दौरान रेस्पीफ्रेश TR सिरप और रीलाइफ सिरप का स्टॉक बरामद किया गया। हालांकि बैच नंबर बैन किए गए बैच से अलग थे, फिर भी दोनों दवाएं सीज कर सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे गए।सूत्रों के अनुसार, निदेशालय के निर्देश के बावजूद दुकान में इन दवाओं की बिक्री की जा रही थी। जांच में इनकी भारी मात्रा उपलब्धता मिली।
50 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके
ड्रग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्यभर से अब तक 50 से ज्यादा दवाओं के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें कफ सिरप के अलावा अन्य औषधियां भी शामिल हैं। पिछले पांच दिनों में विभाग ने 40 से अधिक दुकानों और स्टॉकिस्टों पर छापेमारी की है। इधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी जय हिंद फार्मा में निरीक्षण कर वहां से दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
इन तीन कफ सिरप की खरीद-बिक्री पर रोक
- कोल्ड्रिफ – पैरासिटामोल, फिनाइलेफेरिन हाइड्रोक्लोराइड और क्लोराफेनिरामाइन मैलिएट का मिश्रण। बैच नंबर SR-13, निर्माता श्रीसन फार्मास्युटिकल, कांचीपुरम (तमिलनाडु)
- रेस्पीफ्रेश TR सिरप – ब्रोमहेक्सिन हाइड्रोक्लोराइड, टरबुटालाइन सल्फेट, गुआइफेनेसिन और मेंथॉल का मिश्रण। बैच नंबर R01GL2523, निर्माता रेडनेस फार्मास्युटिकल प्रा. लि., अहमदाबाद (गुजरात)
- रीलाइफ सिरप – एम्ब्रोक्सोल एचसीएल, गुआइफेनेसिन, टरबुटालाइन सल्फेट और मेंथॉल का मिश्रण। बैच नंबर LSAJ25160 , निर्माता सेप फार्मा प्रा. लि., राजकोट (गुजरात)
विभाग ने जनता से अपील की है कि इन दवाओं की खरीद-बिक्री या सेवन से बचें और किसी मेडिकल स्टोर पर इनके मिलने की जानकारी तुरंत ड्रग विभाग को दें।
Reporter | Samachar Post