Samachar Post रिपोर्टर, चतरा :जहां पूरा देश विजयदशमी और दशहरा के उत्सव में मग्न था, वहीं चतरा के इटखोरी में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक और मायूसी फैला दी। इटखोरी थाना क्षेत्र की बक्शा नदी में नंगवा पुल के पास एक 30 वर्षीय युवक तेज बहाव में बह गया। लापता युवक की पहचान इटखोरी निवासी सोनू कुमार ,पिता अशोक शर्मा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें :झारखंड पुलिस में मुंशी पदस्थापन पर विवाद, एडीजी जैप ने कहा-आदेश नियमविरूद्ध
हादसा कैसे हुआ
सूत्रों के अनुसार सोनू कुमार पुल के पास बने स्पिलवे को पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे सीधे नदी की तेज धार में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और इटखोरी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
खोजबीन और सुरक्षा टीम की कार्रवाई
पुलिस ने स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की, इस दौरान युवक की चप्पल बरामद हुई, लेकिन सोनू का कोई पता नहीं चला। लापता युवक के परिजन गहरे सदमे में हैं, और उनके लिए दशहरा का पर्व गमगीन हो गया। इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि युवक की तलाश तेज करने के लिए महराजगंज से गोताखोरों की विशेष टीम बुलाई गई है। गोताखोर नदी में उतरकर युद्धस्तर पर तलाश अभियान चला रहे हैं। थाना प्रभारी ने कहा, नदी का बहाव तेज होने के कारण खोजबीन में कठिनाई आ रही है, लेकिन हमारी टीम लगातार लापता युवक की तलाश में जुटी है।
पुलिस और गोताखोरों की संयुक्त टीम
पुलिस और गोताखोरों की टीम मिलकर हर संभव प्रयास कर रही है ताकि सोनू कुमार को सुरक्षित निकाला जा सके। पूरे क्षेत्र में लोग घटना से स्तब्ध हैं और स्थानीय प्रशासन द्वारा सतर्क रहने की अपील की गई है।
Reporter | Samachar Post