Samachar Post डेस्क, रांची : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव में शुक्रवार शाम घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक भीषण हादसा हुआ। इस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। घटना के समय घर में मौजूद लोग चपेट में आ गए और मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। आसपास के कई घर और दुकानें भी नुकसान की जद में आ गए।
यह भी पढ़ें : हर घर में सरकारी नौकरी के वादे पर PK का तंज, बोले तेजस्वी या तो मूर्ख हैं या बिहार को बना रहे हैं
घटना का विवरण
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बताया कि यह मकान पप्पू गुप्ता का था, जो कुछ वर्षों से खेतों के बीच बने इस घर में रह रहे थे। हादसे की सूचना शाम सवा सात बजे मिली। किचन की छत उड़ गई है और घटनास्थल पर बर्तन बिखरे हुए पाए गए हैं, जिससे विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी है और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
मुख्यमंत्री का शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।