Samachar Post रिपोर्टर, रांची :राजधानी रांची एक बार फिर गैंगवार और फायरिंग की घटना से दहल गई है। रविवार देर रात डोरंडा थाना क्षेत्र के कुसाई कॉलोनी स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बताया जा रहा है कि यह हमला अमन साहू गैंग और कोयलांचल शांति सेना के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है।
यह भी पढ़ें :कोडरमा में बड़ा हादसा: अंगार मोड़ पर तेज रफ्तार बस पलटी, 11 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर
सत्यभामा अपार्टमेंट में चली गोलियां
सूत्रों के अनुसार, फायरिंग की घटना आकाश राय उर्फ मोनू के घर पर हुई, जिनका नाम अमन साहू गैंग के करीबी के रूप में सामने आया है। देर रात हुए इस हमले से अपार्टमेंट और आसपास के इलाके में भय और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच में जुटी है।
कोयलांचल शांति सेना ने ली जिम्मेदारी
मिली जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग की जिम्मेदारी कोयलांचल शांति सेना संगठन ने खुद ली है। पुलिस को मिले प्रारंभिक इनपुट के अनुसार, रंगदारी और कोयला कारोबार पर कब्जे को लेकर दोनों गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अब खूनी टकराव में बदल चुका है।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान जल्द की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Reporter | Samachar Post