- तीन दिवसीय बिहार दौरे पर अमित शाह, नीतीश से की मुलाकात
Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की।
दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली, जिसमें चुनावी रणनीति और गठबंधन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
एनडीए में सीट बंटवारे के बाद पहली मुलाकात
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला तय हो चुका है। इस बार भाजपा और जदयू ,दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं गठबंधन के अन्य दलों में लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें, जीतनराम मांझी की हम पार्टी को 6 सीटें, और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को 6 सीटें दी गई हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव : BJP ने पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, 40 दिग्गज नेताओं को दी जगह
अमित शाह बोले, नीतीश के नेतृत्व में चुनाव, CM का फैसला बाद में
मुलाकात से एक दिन पहले जब अमित शाह से मीडिया ने पूछा कि एनडीए की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने कहा, एनडीए कई पार्टियों का गठबंधन है। चुनाव के बाद विधायक दल बैठेगा और अपना नेता चुनेगा। फिलहाल हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। इस बयान से साफ है कि नीतीश कुमार मौजूदा चुनाव में एनडीए का चेहरा तो हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला परिणामों के बाद ही होगा।
सूत्रों के मुताबिक… नीतीश चाहते थे CM उम्मीदवार की घोषणा पहले हो
सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार चाहते थे कि भाजपा उन्हें औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे, ताकि चुनाव प्रचार में एक स्पष्ट संदेश जाए। हालांकि, भाजपा इस पर सहमत नहीं हुई है, और फैसला चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में होने की बात कही गई है।
शाह का अगला कार्यक्रम : प्रबुद्ध सम्मेलन में होंगे शामिल
नीतीश से मुलाकात के बाद अमित शाह पटना में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। उनका यह बिहार दौरा एनडीए की संयुक्त चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के रूप में देखा जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।