Samachar Post रिपोर्टर, रांची : हुरहुरू आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा की बात तो करती है, लेकिन हकीकत में इन संसाधनों का लगातार विनाश हो रहा है।
पुलिस और कंपनी पर आरोप
योगेंद्र साव ने हजारीबाग पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बड़कागांव की एक कंपनी के इशारे पर पुलिस उन्हें लगातार धमकी दे रही है और झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की कोशिश कर रही है। साव ने कहा, हजारीबाग की पुलिस जनता के लिए नहीं, बल्कि बड़कागांव की कंपनी के लिए काम कर रही है। अगर सच में कंपनी के लिए काम करना है तो उन्हें नौकरी छोड़कर सीधे कंपनी जॉइन कर लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं ने ISRO शैक्षणिक भ्रमण का अनुभव साझा किया, DC से की मुलाकात
जनता और हक की लड़ाई का संकल्प
पूर्व मंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्हें न तो जेल का डर है और न किसी केस की चिंता। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जेल जाना पड़ा तो वह जनता के हक की लड़ाई, बड़कागांव के रैयतों और विस्थापितों की सुरक्षा के लिए होगा, न कि हत्या, डकैती या झगड़े जैसे मामलों में।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।