Samachar Post रिपोर्टर, पश्चिमी सिंहभूम: गुवा थाना परिसर में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां जैप-09 साहेबगंज में पदस्थापित 52 वर्षीय हवलदार बारगी उरांव की इनसास राइफल से गलती से चली गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे थाना परिसर में अफरा-तफरी और शोक का माहौल छा गया।
बैरक में सफाई के दौरान चली गोली
जानकारी के अनुसार, हवलदार बारगी उरांव अपने बैरक में इनसास राइफल की सफाई कर रहे थे। इस दौरान अनजाने में ट्रिगर दब गया और गोली उनके सिर में जा लगी। गोली लगते ही वे मौके पर गिर पड़े। आवाज सुनकर अन्य जवान तुरंत वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
साथी जवानों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बारगी उरांव की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी गुवा थाना पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया।
साथी जवानों में गम का माहौल
हवलदार की अचानक मौत से साथी जवान सदमे में हैं। सहकर्मियों ने बताया कि बारगी उरांव एक अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार जवान थे। उनका यूं अचानक चले जाना सभी के लिए गहरी पीड़ा छोड़ गया है।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह घटना राइफल की सफाई के दौरान हुई लापरवाही का नतीजा मानी जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।