- 17 वर्षीय बेटे ने उड़ा दिए 5 लाख रुपये, पिता ने डंडे से किया हमला, इलाज के लिए रिम्स रेफर
Samachar Post रिपोर्टर, रामगढ़ : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव स्थित जायसवाल टोला में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। नशे के आदी बेटे से परेशान पिता ने उसे बांस के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, जबकि विवाद के दौरान पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के पीछे की वजह
जानकारी के अनुसार, मृतक 17 वर्षीय सोमियक जायसवाल इंटर का छात्र था। वह नशे में लिप्त होकर बाजार से 5 लाख रुपये उधार लेकर पूरी राशि नशा करने में उड़ा चुका था, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा। पिता ने कई बार समझाया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : रांची में होगा दूसरी झारखंड हेपेटो-पैंक्रियाटो-बिलियरी एवं एंडोस्कोपी समिट 2025
हत्या का तरीका और घटना का विवरण
शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे पिता सुशील जायसवाल अपने बेटे के कमरे के पास बांस का डंडा लेकर पहुंचे। दरवाजा खुलते ही उन्होंने अपने पुत्र के सिर पर लगातार प्रहार किया। सोमियक ने बचाव की कोशिश की, जिससे पिता भी घायल हो गए।
अस्पताल में स्थिति
स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और रांची रोड के होप अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने सोमियक को मृत घोषित किया, जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया। सुशील का कुजू के ट्रांसपोर्ट नगर में मुंशी के रूप में कार्यरत होना बताया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।