Samachar Post डेस्क, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को पटना पहुंचे, जहां उनका पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आयोजित “वोट अधिकार यात्रा” के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस रैली को INDIA गठबंधन की एकता और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के संदेश से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक खुली जीप में एक साथ नजर आए और यात्रा के दौरान लोगों का अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर: वरिष्ठ राजद नेता राधे प्रसाद यादव का निधन, TMH में ली अंतिम सांस
विपक्षी एकता का संदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह मौजूदगी राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने कहा कि यह आयोजन विपक्षी एकता का ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन है। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन की भागीदारी गठबंधन की मजबूती का स्पष्ट संकेत है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।