Samachar Post डेस्क, रांची : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने हालात गंभीर बना दिए हैं। देहरादून के बाद अब चमोली जिले में भी देर रात भारी तबाही देखने को मिली। नंदानगर क्षेत्र के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा गांवों में करीब रात 2:30 बजे बादल फटने की घटना हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
12 मकान मलबे में दबे, 8 लोग लापता
जानकारी के अनुसार, मलबे की चपेट में आकर लगभग 12 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। अकेले कुंतरी लंगाफली वार्ड में 6 मकान दब गए। हादसे के बाद 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 2 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है। कई परिवार बेघर हो गए हैं और सड़कों पर शरण लिए हुए हैं।
राहत कार्य में मुश्किलें
भारी मलबा और टूटी सड़कों के कारण राहत और बचाव कार्य बाधित हो रहे हैं। तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि प्रशासन की टीमें प्रभावित इलाकों की ओर रवाना हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : झारखंड में डिफेंस एक्सपो का आगाज़, रांची पहुंचेंगे CDS जनरल अनिल चौहान
SDRF और NDRF की टीमें अलर्ट
SDRF की टीम नंदप्रयाग पहुंच गई है, वहीं NDRF की टीम गोचर से मौके के लिए रवाना हो गई है। सीएमओ कार्यालय की ओर से बताया गया कि मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं।
नदी का बढ़ा जलस्तर, दहशत का माहौल
धुर्मा गांव में 4-5 मकानों को नुकसान हुआ है। वहीं, मोक्ष नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उफनती नदी, टूटी सड़कें और बहता मलबा साफ देखा जा सकता है।
जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया
जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने पुष्टि की है कि अब तक 10-12 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं और यह संख्या और बढ़ सकती है। कई दुकानें भी तबाह हो गई हैं। उन्होंने कहा, हम जेसीबी की मदद से रास्ते खोलने की कोशिश कर रहे हैं। अगले 30-45 मिनट में राहत दल मौके तक पहुंच जाएंगे। लोगों को सुरक्षित राहत केंद्रों में शिफ्ट किया जा रहा है।
गौरतलब है कि नंदानगर क्षेत्र में 10 दिन पहले भी बादल फटने की घटना हुई थी। इस साल चमोली जिला उत्तराखंड का सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका बनकर सामने आया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।