Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वे युवाओं के साथ झूमते और भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
मरीन ड्राइव पर दिखा तेजस्वी का डांस
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान का है, जो हाल ही में संपन्न हुई। पटना मरीन ड्राइव पर हुए इस कार्यक्रम में तेजस्वी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के गाने “तेजस्वी के बिना सुधार ना होई, लालू बिना चालू ई बिहार ना होई…” पर जमकर डांस किया।
यह भी पढ़ें : बिहार कैबिनेट की बैठक आज : स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर बड़े फैसले संभव, महिला रोजगार योजना पर भी चर्चा
रोहिणी आचार्य ने शेयर किया वीडियो
तेजस्वी यादव का यह वीडियो रात में शूट किया गया था, जिसे उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो कैप्शन में तेजस्वी को “भावी मुख्यमंत्री” बताया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और समर्थकों के बीच उत्साह बढ़ गया।
राजनीति में तेज होता माहौल
चुनाव पास आते ही सभी राजनीतिक दल जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। तेजस्वी का यह अलग अंदाज़ उनके समर्थकों में नई ऊर्जा भर रहा है। वहीं, विपक्षी दलों ने इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।