Samachar Post डेस्क, रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर मचे बवाल के बीच राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी को दोहरे चरित्र वाला बताते हुए कहा कि मां किसी की भी हो, उसका अपमान अस्वीकार्य है।
तेजस्वी ने लिखा, मां तो मां होती है। यह शब्द जुबान पर आते ही सुकून मिलता है। जो बेजुबान हैं, उनकी भी मां होती है। किसी की मां, बहन या बेटी के प्रति अपशब्द नहीं बोला जाना चाहिए। दुनिया का हर जीव मां की ही पैदाइश है।
पुराने बयानों का किया जिक्र
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी के कई पुराने बयानों और भाजपा नेताओं की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी कर्नाटक के नेता प्रज्वल रेवन्ना का प्रचार करते हैं, जिन पर महिलाओं के शोषण का आरोप है, तो उसे “मास्टर स्ट्रोक” कहा जाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने कभी किसी की मां को, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड तो कभी पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को विधवा और जर्सी गाय कह दिया। इतना ही नहीं, नीतीश कुमार के बारे में “DNA खराब” वाली टिप्पणी पर भी उन्होंने सवाल उठाए और जेडीयू नेताओं को घेरा कि वे इस पर चुप क्यों रहे।
यह भी पढ़ें : पलामू मुठभेड़ : सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह समेत 4 IPS अधिकारी पहुंचे, शहीद जवानों को देंगे सलामी
परिवार और प्रवक्ता के खिलाफ गालियों का आरोप
तेजस्वी ने कहा कि हाल ही में बिहार विधानसभा में भाजपा के सचेतक ने उनकी मां को गाली दी और मोदी ने उसकी पीठ थपथपाई। वहीं, एक भाजपा नेता द्वारा राजद की महिला प्रवक्ता को सड़क पर बलात्कार की धमकी देने के बावजूद उसे सम्मानित करने का आरोप भी उन्होंने लगाया।
मणिपुर से लेकर किसान आंदोलन तक सवाल
राजद नेता ने मणिपुर हिंसा, गुजरात में बिहारियों के खिलाफ भेदभाव, बेरोजगारी, किसान आंदोलन और सैनिकों की शहादत जैसे मुद्दों पर भी प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि, जब इन घटनाओं में हजारों लोग मारे गए, महिलाएं अपमानित हुईं और किसान-युवक आत्महत्या कर रहे थे, तब प्रधानमंत्री के टेसू नहीं निकले।
वोट की राजनीति का आरोप
तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा कि भाजपा और प्रधानमंत्री वोट चोरी से ध्यान भटकाने के लिए प्रपंच रच रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि मां किसी की भी हो, उसका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।