Samachar Post डेस्क, रांची : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने झारखंड के गढ़वा जिले के एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान चंद्रेश कुमार बैठा (29 वर्ष), निवासी पुतुर गांव, धुरकी थाना क्षेत्र, के रूप में हुई है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छह साल की बच्ची को अगवा करने की कोशिश
घटना सोमवार रात रेणुकूट स्थित गांधी नगर रेलवे मार्केट की है। वार्ड नंबर-1 निवासी दिनेश मेहता ने पुलिस को शिकायत दी कि एक अज्ञात युवक मोहल्ले के बच्चों को टॉफी और बिस्कुट बाँट रहा था। इसी दौरान उसने छह वर्षीय खुशी कुमारी को अगवा करने की कोशिश की। परिजन और स्थानीय लोग आरोपी को पकड़ने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें : लंबित आपराधिक कार्यवाही पेंशन और ग्रेच्युटी रोकने का आधार नहीं : झारखंड हाईकोर्ट
25 हजार का इनाम घोषित
खुशी के परिवार की शिकायत पर सोनभद्र के एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जंगल में मुठभेड़
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने सोमवार देर रात धौकीनाला जंगल में घेराबंदी की। खुद को घिरा पाकर आरोपी चंद्रेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले भी हुआ था एनकाउंटर
गौरतलब है कि इससे पहले बीते महीने यूपी पुलिस ने धनबाद निवासी अपराधी आशीष रंजन सिंह को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। लगातार हो रही कार्रवाइयाँ दिखाती हैं कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरत रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।