Samachar Post रिपोर्टर,सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। छोटा गम्हरिया स्थित शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल के पास सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे भटक रही एक महिला भिक्षुक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना टाटा-कांड्रा मेन रोड पर सामने आई है।
यह भी पढ़ें : त्योहार आते ही जागा प्रशासन, मिलावटी घी निर्माता के यहां छापेमारी, 42 किलो घी जब्त
मृतका की पहचान और हालात
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर इस इलाके में घूमते हुए दिखाई देती थी। हादसे की खबर मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इलाके में आक्रोश
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह के समय भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे सड़क पर हादसों का खतरा बना रहता है।
जांच जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन की तलाश की जा रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की जरूरत पर सवाल खड़े करती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।