Samachar Post रिपोर्टर, रांची :साहिबगंज के सूर्या नर्सिंग होम पर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के बायसी स्थान निवासी ललन यादव की पत्नी को प्रसव के लिए यहां भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के बाद महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम प्रबंधन की लापरवाही के कारण प्रसूता की जान गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें :बिहार दौरे पर अमित शाह, रोहतास और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवा
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओ अमर जॉन और एसडीपीओ सदर किशोर तिर्की ने स्थिति का जायजा लिया। वहीं नगर थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने में जुटी रही।
महिला की मौत से इलाके में तनाव फैल गया है और लोगों में गहरा आक्रोश है। इस बीच नर्सिंग होम पर कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post