Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज) के शताब्दी समारोह में शामिल होने का आमंत्रण सौंपा। मुख्यमंत्री ने इस न्योते को सहर्ष स्वीकार किया। यह ऐतिहासिक आयोजन 4 सितंबर को कांके स्थित रिनपास परिसर में होगा।
देश विदेश से शामिल होंगे नामचीन डॉक्टर्स
इस मौके पर देश-विदेश के नामचीन डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। मंत्री डॉ. अंसारी ने बताया कि रिनपास ने पिछले 100 वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और मनोरोगियों की देखभाल में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह समारोह न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय होगा।
यह भी पढ़ें : सीएम के निर्देश पर कैंसर मरीज को स्वास्थ्य मंत्री ने की आर्थिक मदद, दिए 50 हजार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी खास बनेगा तथा इससे मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और पहचान मिलेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।