Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ने रांची के स्मार्ट सिटी मंत्री आवास में रोलर स्केटिंग खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे।
मंत्री ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की
मंत्री ने कहा कि कम उम्र में खिलाड़ियों द्वारा मेडल जीतना गर्व की बात है। उन्होंने स्केटिंग रिंक के अधूरे निर्माण पर चिंता जताई और इसे पूरा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सहयोग मिलेगा तो वे और बेहतर परिणाम ला सकते हैं। मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सरकार सीधी नौकरी देने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें : पटना में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी-प्रेमिका की लाश, ऑनर किलिंग की आशंका
समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग
कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक फादर अजित खेस, अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव सुमित शर्मा, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
सम्मानित खिलाड़ियों की सूची
- हर्ष राज खलखो (रांची) – 100 मीटर रेस, गोल्ड मेडल
- कृतिका कुजूर (रांची) – 100 मीटर रेस, गोल्ड मेडल
- आदित्य रंजन (रांची) – 100 मीटर और 500 मीटर रेस, गोल्ड मेडल
- नव्या बर्नवाल (धनबाद) – 100 मीटर रेस गोल्ड, 1-लैप और 500 मीटर रेस सिल्वर
- रुद्रांश शर्मा (धनबाद) – 500 मीटर रेस गोल्ड, 100 मीटर रेस सिल्वर
- आरव यादव (हजारीबाग) – 100 मीटर रेस, सिल्वर
साथ ही मुख्य कोच राजेश कुमार राम, कोच प्रदीप खलखो, सचिव अरुण कुमार यादव, कोच सुमंत कुमार, नेशनल रैफरी सुषमा टोप्पो और नेशनल खिलाड़ी हेमा टोप्पो को भी सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन का उद्देश्य
रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का आउटरीच प्रोग्राम आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को शिक्षा, प्रतियोगिता में भागीदारी, आवास और अन्य मदद उपलब्ध कराता है। एसोसिएशन का लक्ष्य है कि झारखंड में रोलर स्केटिंग को बढ़ावा देकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता दिलाई जाए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।