Samachar Post रिपोर्टर, रांची :सेक्टर-2 स्थित रामलीला मैदान एक बार फिर रामभक्ति के रंग में रंगने वाला है। करीब 10 साल बाद यहां जीवंत रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। सोमवार शाम गणेश पूजन और राम जन्म की कथा के साथ इसकी शुरुआत हुई। रामलीला मैदान सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर पूरे इलाके में जबरदस्त उत्साह है। हर दिन शाम 6:30 बजे रामायण के अलग-अलग प्रसंग मंचित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :जियो पेमेंट्स बैंक ने लॉन्च किया ‘सेविंग्स प्रो’, अब खातों में पड़े पैसे से भी होगी कमाई
कब क्या होगा पूरा कार्यक्रम
- 22 सितंबर – गणेश पूजन व राम जन्म
- 23 सितंबर – ताड़का वध
- 24 सितंबर – सीता स्वयंवर
- 25 सितंबर – कैकेयी संवाद
- 26 सितंबर – राम वनवास
- 27 सितंबर – सीता हरण
- 28 सितंबर – बाली वध
- 29 सितंबर – सुग्रीव मिलन
- 30 सितंबर – राम-रावण युद्ध व रावण वध
इस बार मंचन की एक और खासियत यह है कि इसमें कई युवा कलाकार भी शामिल हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय का शौक रखते हैं। उनकी मेहनत और लगन से इस बार की रामलीला और भी जीवंत व आकर्षक होने वाली है।
Reporter | Samachar Post