Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर काम कर रही नर्सों ने बुधवार सुबह जोरदार प्रदर्शन किया। वजह बनी एक नोटिस, जिसमें मंगलवार देर रात यह जानकारी दी गई थी कि उनकी पुनर्नियुक्ति के लिए अब लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें :झारखंड हाईकोर्ट में पेसा नियमावली की सुनवाई स्थगित, कैबिनेट स्वीकृति में भी अड़चनें
8 साल की सेवा के बाद अब परीक्षा क्यों?
अस्पताल में करीब 300 नर्सें फिलहाल आउटसोर्सिंग पर तैनात हैं। नर्सों का कहना है कि वे पिछले 8 वर्षों से लगातार सेवा दे रही हैं, खासकर कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में भी उन्होंने ड्यूटी निभाई। उनका तर्क है कि इतने सालों का अनुभव किसी लिखित परीक्षा से साबित करने की जरूरत नहीं है।
मौके पर पहुंचे डिप्टी सुप्रीटेंडेंट
प्रदर्शन की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ने नर्सों से बातचीत की। बातचीत के बाद नर्सों को आश्वासन दिया गया कि उनकी नौकरी पर कोई खतरा नहीं है और परीक्षा भी आयोजित नहीं की जाएगी।
चेतावनी भी दी
आश्वासन के बाद नर्सों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया, लेकिन साफ कहा कि भविष्य में अगर इस तरह का कोई फैसला बिना चर्चा के लिया गया तो वे फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। फिलहाल अस्पताल परिसर में स्थिति सामान्य है।
Reporter | Samachar Post