Samachar Post रिपोर्टर, रांची : मोरहाबादी के एदलहातु निवासी सेवानिवृत इंजीनियर अनिल कुमार अपनी सेवा समाप्त होने के बाद भी गाड़ी में सरकारी विभाग का बोर्ड लगाकर मोहल्ले में धौंस जमाते रहे हैं। शुक्रवार को इसी मामले में बरियातू पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाना बुलाया।
पड़ोसियों से विवाद बना कारण
अनिल कुमार अक्सर पड़ोसियों से विवाद को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। शुक्रवार को भी एक परिवार ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने में बैठाया।
यह भी पढ़ें : झारखंड ओलंपिक संघ के जॉइंट सेक्रेटरी वेदांत कौस्तव ने दिया इस्तीफा
थाना प्रभारी का बयान
बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पड़ोसी से विवाद के चलते अनिल कुमार को थाने बुलाया गया है। उनकी गाड़ी में लगे बोर्ड की भी जांच की जा रही है।
गाड़ी में लगा ग्रामीण विकास विभाग का बोर्ड
अनिल कुमार जिस गाड़ी से थाना पहुंचे, उसमें झारखंड सरकार, ग्रामीण विकास विभाग का बोर्ड लगा था, जिस पर “अधीक्षण अभियंता” भी लिखा हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि अनिल कुमार वास्तव में सेवानिवृत हो चुके हैं या नहीं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।
1 thought on “सेवानिवृत इंजीनियर गाड़ी में बोर्ड लगाकर मोहल्ले में जमाते धौंस, बरियातू पुलिस कर रही पूछताछ”