Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची राजधानी रांची के रातू इलाके में हुए ताजा हत्याकांड का पुलिस ने महज़ 10 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मास्टरमाइंड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को अलग-अलग इलाकों से दबोचा गया।
मृतक हजारीबाग का रहने वाला
मृतक रवि कुमार मूल रूप से केरेडारी, हजारीबाग का रहने वाला था। उसकी हत्या की साजिश गांव के ही कुछ युवकों ने रची थी। पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना की योजना कुणाल कुमार (ग्राम चकमे, थाना बुड़मू) ने बनाई थी।
यह भी पढ़ें : तुम बस इंतजार करो… तुम्हें जल्द ही उड़ा देंगे! झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
ऐसे रची गई थी साजिश
कुणाल कुमार ने अपने साथियों बबलू गोप (ग्राम बनगाँव) और लालमोहन कुमार (ग्राम चकमे) के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिए उन्होंने तीन शूटरों को बुलाया। इनमें इमरोज़ अंसारी (ग्राम ढौठटोली, थाना माण्डर), श्रीचन्द प्रजापति (ग्राम चकमे) और विजय महतो (ग्राम मुरुपिरी, थाना बुड़मू) शामिल थे।
हथियार भी बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। सभी से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का चार्जशीट तैयार कर अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।