Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनको तालाब के पास एक युवक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
यह भी पढ़ें : लोहरदगा : जिउतिया मेला देखकर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
इलाके में सनसनी
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही एयरपोर्ट थाना और खरसीदाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मौके से बरामद सबूत
पुलिस ने घटनास्थल से, जला हुआ शव, पत्थरों के टुकड़े, और तेल के कुछ निशान बरामद किए हैं।
प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार जांच में जुटी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।