Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के खेलगांव इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सरला बिरला स्कूल की बस और स्कूटी के बीच हुई टक्कर के बाद हुई।
हादसे का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरला बिरला स्कूल की बस (संख्या JH 01 2303) तेज रफ्तार से गुजर रही थी। खेलगांव के पास पहुंचते ही बस ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई और बस उसे कुचलते हुए आगे निकल गई।
यह भी पढ़ें : दिल्ली दहलाने की साजिश नाकाम: 5 आतंकी गिरफ़्तार, गजवा-ए-हिंद जैसी साजिश रची जा रही थी
घटनास्थल पर अफरा-तफरी
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।