Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड की राजधानी रांची गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। दूसरी झारखंड हेपेटो-पैंक्रियाटो-बिलियरी एवं एंडोस्कोपी समिट 2025 का आयोजन झारखंड लिवर एंड किडनी फाउंडेशन द्वारा ऑर्किड मेडिकल सेंटर के सहयोग से किया जा रहा है। यह सम्मेलन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी ऑफ इंडिया (SGEI) से अनुमोदित है और इसका आयोजन 13-14 सितम्बर को होटल रैडिसन ब्लू, रांची में होगा।
यह भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय में बड़े शैक्षणिक बदलाव, पीएचडी और नर्सिंग पाठ्यक्रम पर फोकस
सम्मेलन की खासियत
आयोजन के दौरान 6-8 मरीजों का नि:शुल्क एंडोस्कोपिक उपचार ऑर्किड मेडिकल सेंटर, रांची में किया जाएगा। यह पहल न सिर्फ चिकित्सा जगत की प्रगति बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल भी पेश करेगी।
विशेषज्ञों की भागीदारी
सम्मेलन में बिहार और झारखंड के 500 से अधिक चिकित्सक और देशभर से 30 से ज्यादा अग्रणी विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इनमें शामिल हैं: प्रो. यस के. सारिन (ILBS, नई दिल्ली), डॉ. अनिल अरोड़ा (सिर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली), प्रो. एल.पी. मिश्रा ,(प्रयागराज), डॉ. वी.के. दीक्षित (वाराणसी), प्रो. एस.के. सिन्हा (PGIMER, चंडीगढ़), डॉ. बी.वी. राव (AIG हॉस्पिटल, हैदराबाद), डॉ. सौरभ जायसवाल (पटना), डॉ. मुरव गोयल (नई दिल्ली)। साथ ही कई अन्य प्रतिष्ठित नाम भी इस मंच पर मौजूद रहेंगे।
युवा डॉक्टरों पर फोकस
सम्मेलन में एंडोस्कोपी और हेपेटो-बिलियरी विज्ञान की नवीनतम तकनीकों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा डॉक्टरों और प्रशिक्षुओं को उन्नत चिकित्सा पद्धतियों से अवगत कराया जा सके।
उद्घाटन समारोह
इस आयोजन का उद्घाटन झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी करेंगे। कार्यक्रम में अजय कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा प्रशिक्षण को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाएगी।
आयोजन समिति
समिट का आयोजन डा. जयंती कुमार घोष के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उनके प्रयासों से देश और विदेश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ और संस्थान इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं।
Reporter | Samachar Post