Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड के तीन बड़े शहर रांची, जमशेदपुर और धनबाद जल्द ही मेट्रो रेल की सुविधा से जुड़ सकते हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से इन शहरों के लिए नया कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (CMP) तैयार कर भेजने को कहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग को तत्काल नया CMP बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए विभाग की ओर से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :काबुल से दिल्ली: विमान के पहिये पर बैठकर आया 13 साल का बच्चा, 30,000 फीट पर 94 मिनट तक मौत को चकमा
केंद्र ने पुराना प्लान खारिज किया
गौरतलब है कि 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सीएम सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रांची में मेट्रो की मांग की थी। इसके बाद सरकार ने केंद्र को पुराना CMP भेजा था, लेकिन केंद्र ने उसे मौजूदा ज़रूरतों के अनुरूप नहीं मानते हुए नया प्लान बनाने को कहा। नगर विकास विभाग का कहना है कि नया CMP अगले डेढ़ से दो महीनों में केंद्र को सौंप दिया जाएगा।
CMP क्यों ज़रूरी है?
CMP यानी कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान, मेट्रो जैसी परियोजनाओं की नींव माना जाता है। इसमें शहर की यातायात स्थिति, सड़क नेटवर्क, ट्रैफिक दबाव, सार्वजनिक परिवहन, निजी वाहनों की संख्या, प्रदूषण और पर्यावरणीय असर का गहन मूल्यांकन किया जाता है। इसी आधार पर तय होता है कि मेट्रो किन रूटों पर चलेगी और यह आर्थिक रूप से कितनी व्यवहारिक होगी।
क्यों चाहिए मेट्रो?
विशेषज्ञों का मानना है कि मेट्रो शहरी परिवहन का सबसे सुरक्षित, तेज़ और भरोसेमंद साधन है। यह न केवल समय की बचत करती है, बल्कि ट्रैफिक जाम और प्रदूषण कम करने में भी मददगार साबित होती है। राज्य सरकार को उम्मीद है कि नए CMP के बाद रांची, जमशेदपुर और धनबाद में मेट्रो रेल परियोजना को केंद्र से हरी झंडी मिल जाएगी और जल्द ही इसके निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
Reporter | Samachar Post