- राजधानी रांची में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची में नगर विकास एवं आवास विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीधे चयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
जेटीडीसी का नया लोगो और वेबसाइट लॉन्च
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अंतर्गत झारखंड पर्यटन और झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (JTDC) का नया लोगो और वेबसाइट भी लॉन्च किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उनकी सरकार शिक्षा, रोजगार और युवाओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव, कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी
एचसीएल टेक के साथ MoU के तहत युवाओं के लिए अवसर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए समझौते (MoU) के तहत अब राज्य के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को आईटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस पहल के तहत युवाओं को छह माह की ट्रेनिंग और छह माह की इंटर्नशिप दी जाएगी। ट्रेनिंग अवधि के दौरान चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति भी मिलेगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें नौकरी और उच्च शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
आईआईटी (ISM) धनबाद में कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का आयोजन 13 सितंबर 2025 को IIT (ISM) धनबाद परिसर में किया जाएगा, जहां छात्र-छात्राओं को सीधे प्रशिक्षण और इंटर्नशिप से जोड़ने की व्यवस्था होगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।