Samachar Post डेस्क, रांची : रांची के युवा फिल्मकार अनुज कुमार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म टर्टल स्टोरी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी खास पहचान बनाई है। इस बार फिल्म को मालिबो इंटरनेशनल फिल्म एंड म्यूजिक फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्शन मिला है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले सम्मान
इससे पहले टर्टल स्टोरी को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुके हैं। फिल्म को हाल ही में कोलालंपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल सिलेक्शन और बल्गारिया फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चुना गया। वहीं, न्यूयम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बोस्निया एंड हर्जेगोविना) में फिल्म को स्पेशल जूरी मेंशन मिला।
फिल्म को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड म्यांमार एंड बर्मा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी मिल चुका है। इसके अलावा मुंबई के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ टूरिज्म एंड कल्चर और प्रतिष्ठित टैगोर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म को ऑफिशियल सिलेक्शन और अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : ‘कुरकुरे’ मर्डर केस : दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक आठ पहुंचे जेल
फिल्म में कछुओं को बचाने का संदेश
अनुज कुमार, जो कि मास कम्युनिकेशन के फैकल्टी मेंबर भी हैं, इस फिल्म को “प्रकृति के प्रति प्रेम पत्र” मानते हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म के पीछे कठिन मेहनत और वर्षों की मेहनत है।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे महाराष्ट्र के वेलास गांव के लोग पिछले एक दशक से सी टर्टल फेस्टिवल मना रहे हैं और समुद्री कछुओं (ऑलिव रिडली) को बचाने का संदेश दुनिया तक पहुंचा रहे हैं। फिल्म समुद्र और बीच पर बढ़ते प्लास्टिक प्रदूषण के कारण कछुओं के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करती है।
टीम और सहयोग
अनुज ने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम – नंदिनी सिन्हा, राजेश कुमार, आराधना आर. दास, पवन प्रेमी, विकास कुमार, वेलास गाँव के ग्रामीणों और अपने परिवार को दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह फिल्म 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स की यात्रा कर रही है और दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैला रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।