Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया। गुरुवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीओ और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शहर के विभिन्न पंडालों का निरीक्षण करने निकले।
सुरक्षा और ट्रैफिक पर विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और पंडालों की अग्नि सुरक्षा का विस्तार से मूल्यांकन किया। एसएसपी चंदन सिन्हा ने संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले पंडालों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : रांची से ISIS आतंकी अशहर गिरफ्तार, पाकिस्तान से कनेक्शन का खुलासा
बिजली और साफ-सफाई का भी लिया जायजा
अधिकारियों ने पंडालों की बिजली व्यवस्था और साफ-सफाई की स्थिति की भी समीक्षा की। बिजली विभाग को बिना अनुमति तारों के जोड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।
श्रद्धालुओं से अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। रांची जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार दुर्गा पूजा सुरक्षित, शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।