Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर में 10 से अधिक दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुल चुके हैं, और शनिवार को कई अन्य पंडालों के भी उद्घाटन की संभावना है। श्रद्धालुओं की भीड़ आने वाले दिनों में और बढ़ने की उम्मीद है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने रात्रि बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।
रात्रि बस सेवा की जानकारी
प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर के 6 प्रमुख रूटों पर 2-2 सिटी बसें चलेंगी। बसें रात 12 बजे तक या जब तक यात्री मिलेंगे, तब तक चलेंगी। बसों में महिला, बुजुर्ग और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि यात्रियों को निर्धारित किराया देना होगा।
यह भी पढ़ें : सिमडेगा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रूप सज्जा प्रतियोगिता, बच्चों ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों से किया भव्य प्रदर्शन
बस सेवा के रूट
- ओरमांझी चौक → ट्रेकर स्टैंड (बरियातू होकर)
- कांके चौक → जाकिर हुसैन पार्क (कांके रोड होकर)
- तुपुदाना चौक → होटल रेडिसन ब्लू चौक (बिरसा चौक, हिनू होकर)
- धुर्वा गोलचक्कर → होटल रेडिसन ब्लू चौक (बिरसा चौक, हिनू होकर)
- धुर्वा गोलचक्कर → कांटाटोली चौक (हरमू होकर)
- रामपुर → कांटाटोली चौक (नामकुम होकर)
वाहनों पर प्रतिबंध
दुर्गा पूजा के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए, 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। प्रमुख ड्रॉप गेट्स: लॉ यूनिवर्सिटी के पास, बोड़ेया रिंग रोड, बीआईटी रिंग रोड, खेलगांव से कोकर रोड, दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली और मकचुंद टोली रोड, रामपुर, खरसीदाग, ब्रिजफोर्ड स्कूल, सतरंजी और बिरसा चौक, शहीद मैदान के आस-पास
प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंध
- कचहरी चौक → शहीद चौक
- अलबर्ट एक्का चौक → सुजाता चौक, इन मार्गों पर शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और छोटे मालवाहक वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग में बदलाव
योगदा सत्संग मठ मैदान (चुटिया) में बनाए गए पार्किंग स्थल में बदलाव किया गया है। अब स्टेशन रोड के आसपास पूजा पंडाल देखने आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। इसके स्थान पर श्रद्धालु अपने वाहन संत पॉल्स स्कूल मैदान में पार्क कर सकते हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।