Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची में चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे, मेकन कॉलोनी में परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने निशाना बनाया। बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पीड़ित अधिकारी ने तुरंत डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस जांच में पता चला कि इसी तरह की वारदात उसी दिन सुबह 7:30 बजे लालपुर थाना क्षेत्र में भी हुई थी। वहां भी बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन लूट ली। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि अपराधियों की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
यह भी पढ़ें : भारत में iPhone 17 की बिक्री शुरू, आधी रात से लगी लंबी कतारें – ऑरेज वेरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड
लगातार हो रही वारदातें
- 16 सितंबर की सुबह 6 बजे, लॉरेटो स्कूल के पास बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक एक महिला को निशाना बनाया गया। बदमाश उसकी सोने की चेन छीनकर भाग निकले।
- इसी दिन रात करीब 8:30 बजे, खेलगांव चौक के पास एक महिला अपने पति के साथ लौट रही थीं, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनकी चेन छीन ली।
- सोमवार सुबह, मॉर्निंग वॉक पर निकले हाईकोर्ट के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार पसारी भी अपराधियों का शिकार बने। लालपुर थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस चौक के पास उनकी चेन झपट ली गई।
- बुधवार सुबह, लेक फ्रंट होटल के पास एक छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली। छात्रा करमटोली चौक की ओर जा रही थी, तभी अपराधियों ने उसे निशाना बनाया।
पुलिस के लिए चुनौती
लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के वीआईपी इलाकों से लेकर आम रास्तों तक बदमाशों का आतंक फैला हुआ है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना तंत्र के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।