Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रांची के बरियातू निवासी व्यवसायी मोहसिन खान को उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) से धमकी मिली है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें संगठन के नाम पर कॉल आया, जिसमें कहा गया कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा और उनका कारोबार भी बंद करवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :मधुपुर में नकली लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने टिकट और मशीनें जब्त कीं
इस तरह मिली धमकी
मोहसिन खान ने बताया कि उन्हें सबसे पहले 7209396436 नंबर से कॉल आया, जिसमें करीब 17 सेकंड तक बातचीत हुई। कॉल करने वाले ने खुद को “यादव जी” बताया और संगठन के लिए सहयोग देने की मांग की। इसके बाद उन्हें एक और कॉल 8900209003 नंबर से आया, लेकिन उन्होंने उसे रिसीव नहीं किया। इसके बाद, धमकी भरे संदेश टेलीग्राम एप के जरिए भी भेजे गए। धमकी मिलने के तुरंत बाद मोहसिन खान ने फोन और मैसेज के जरिए थाना प्रभारी, सदर डीएसपी और डीजीपी को इसकी सूचना दी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब व्यवसायी मोहसिन खान को उग्रवादी संगठनों से धमकी मिली हो। पिछले साल भी उन्हें जेजेएमपी (JJMP) उग्रवादी संगठन की ओर से धमकी भरे कॉल आए थे। उस वक्त भी उनसे सहयोग मांगा गया था और जान से मारने की चेतावनी दी गई थी। करीब 20 दिन पहले उन्होंने इस मामले की जानकारी तत्कालीन एसएसपी चंदन सिन्हा को भी दी थी।
पुलिस अलर्ट
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों को जल्द ट्रैक कर कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post