Samachar Post रिपोर्टर, रांची : सुरक्षा एजेंसियों ने भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को विफल कर दिया है। इस साजिश का मास्टरमाइंड रांची से गिरफ्तार अशहर दानिश उर्फ अशरफ दानिश बताया जा रहा है, जो पाकिस्तानी मॉड्यूल से जुड़ा था।
देशभर से 5 आतंकी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 5 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें रांची से अशहर दानिश, मुंबई से सूफियान अबुबकर खान और आफताब अंसारी, तेलंगाना के निजामाबाद से हुजैफा यमन और मध्य प्रदेश के राजगढ़ से कामरान कुरैशी शामिल हैं।
फर्जी नामों से करता था पहचान छुपाने की कोशिश
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अशहर दानिश खुद को सीईओ, ‘गजवा’ और प्रोफेसर जैसे नामों से पेश करता था। वह रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के न्यू तबारक लॉज में छिपकर रह रहा था।
यह भी पढ़ें : खेलगांव में दर्दनाक हादसा : स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत
पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से सीधा संपर्क में था और भारत के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की योजना बना रहा था। सूत्रों ने बताया कि ग्रुप में अशहर दानिश को “गजवा नेता” कहा जाता था।
पहले भी रांची से पकड़े जा चुके हैं आतंकी
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अलकायदा के सब-कॉन्टिनेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें मास्टरमाइंड रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इश्तियाक को रांची से गिरफ्तार किया गया था।
देश बड़ी साजिश से बचा
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि समय रहते की गई कार्रवाई से देश को एक बड़ी आतंकी घटना से बचा लिया गया। अब तक कुल 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी से पूछताछ जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।