Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के अनगड़ा-हुंडरू फॉल मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी की गंभीर घटना सामने आई। आरोप है कि ऑटो चालक द्वारा आपत्तिजनक हरकत किए जाने के बाद छात्रा ने चलते ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। फिलहाल उसका इलाज शालिनी अस्पताल में चल रहा है। घटना गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे हुई। पीड़िता ने इस संबंध में अनगड़ा थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपी है।
घटना का क्रम
जानकारी के अनुसार, छात्रा हाहे गांव से ऑटो में सवार हुई थी। अनगड़ा चौक के पास एक अन्य महिला भी ऑटो में मौजूद थी। छात्रा ने निजी विश्वविद्यालय के गेट के पास ऑटो रोकने को कहा, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। कुछ देर बाद दूसरी महिला शालिनी अस्पताल के पास उतरी, लेकिन चालक ने छात्रा को वहां भी उतरने नहीं दिया।
इसके बाद ऑटो चालक, जिसकी पहचान महेशपुर निवासी सनवर खान उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है, कथित तौर पर छात्रा का पैर पकड़कर कहा कि वह कहीं नहीं उतरेगी और जबरन हुंडरू फॉल की ओर जाने को कहा। घबराई छात्रा ने तुरंत चलते ऑटो से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें : गोड्डा: पति ने पत्नी की हत्या कर सास-ससुर पर किया हमला, फिर फंदे से लटककर दी जान
छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया, आरोपी फरार
छलांग लगाने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे तत्काल शालिनी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपी ऑटो चालक मौके से फरार हो गया।
अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट और अन्य संगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।